चर्चित चेयरमैन में हत्याकांड के आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क, बीते वर्ष हुई थी हत्या, डीएम के आदेश पर बड़ी कार्रवाई



जनसंदेश न्यूज़
रेणुकूट/सोनभद्र। चर्चित शिवप्रताप सिंह हत्याकांड के आरोपियों की संपत्तियों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रविवार को कुर्क किया गया। इस कार्रवाई की नोटिस पहले ही जेल में बंद आरोपियों को तामील करा दिया गया था शनिवार को सभी के आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर कुर्क करने की मुनादी कराई गई थी। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत किया गया। 
बीते वर्ष 30 सितंबर को तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह का उनके आवास में बने कैंप कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। जिसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह उनके दोनों भाई राकेश सिंह बृजेश सिंह सहित जमुना सिंह राकेश मौर्या एवं बिहार से आए भाड़े के पांच शूटरों को गिरफ्तार कर पिपरी पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा किया था। इस मामले में सभी हत्यारोपियों पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है। 
इस संबंध में पिपरी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों के कुर्की की कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर किया जा रहा है। आदेश के अनुसार जिलाधिकारी महोदय द्वारा समाधान किया गया कि हत्या के आरोपियों अनिल सिंह जमुना सिंह राकेश सिंह बृजेश सिंह एवं राकेश मौर्या द्वारा गिरोह बनाकर अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित किया गया है। सभी आरोपियों के मकान भूभाग को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया जा रहा है। नगर पंचायत में स्थित गाडगे नगर, मुर्धवा, खाड़पाथर व सूक्तिसुआ में आरोपियों के भूभाग हैं जिसे सील किया जा रहा है। 
पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सभी आरोपियों के संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है। आरोपी अनिल सिंह एवं उसके दोनों भाइयों का परिवार रेणुकूट बाजार स्थित मकान में रहता है। परिजनों ने आज मकान खाली करने में असमर्थता जताते हुए मोहलत मांगा है। मानवीय आधार पर परिवार वालों को एक दिन का समय दिया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या, लेखपाल अशोक सिंह एसएसआई अफरोज आलम रेणुकूट चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार