चंदौली में सोहनी कर चन्द्रप्रभा में नहाने गई किशोरी डूबी, मचा कोहराम 



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के पैतुवां गांव में सोमवार को चंद्रप्रभा नदी में 15 वर्षीय बालिका की डूब गयी। इसकी जानकारी होते ही नदी तट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। बालिका की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बालिका को तलाशने में जुट गयी, लेकिन समाचार दिए जाने की शव को पानी से बाहर निकाला नहीं जा सका था।


जानकारी के अनुसार पैतुवा गांव निवासी नंदे बियर की पुत्री पिंकी 15 वर्ष खेत में सोहनी कर के अपने सहेलियों के साथ गांव के बगल से होकर गुजरी चंद्रप्रभा नदी में नहाने गई थी। इसी दौरान वह नदी में तेज बहाव के कारण गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी। पिंकी को डूबता देखकर सहेलियों ने शोर मचाना शुरू किया। शोरगुल सुनकर आप पास के लोग मौके पर जमा हो गए। 


ग्रामीणों ने नदी में उतरकर बालिका को खोलने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी होते ही बालिका के परिजन बदहवाश होकर नदी की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। बालिका का पता नहीं चलने पर कोतवाली पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम बुलाकर खोजबीन शुरू करा दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार