चंदौली में मुख्य गंगा नहर में डूबने से वृद्ध की मौत, नदी मं उतराया मिला शव



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली के बरठा-पुरवा गांव के समीप रविवार की दोपहर मुख्य गंगा नहर में 70 वर्षीय वृद्ध गिर गया। इससे उक्त वृद्ध की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से वृद्ध के तलाश में जुट गई। हालांकि देर शाम तक गोताखोर वृद्ध की तलाश में जुटे रहे। उधर, दूसरी ओर जयरामपुर गांव के समीप वृद्ध का उतराया हुआ शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर कब्जे में ले लिया।


जानकारी के बाद वृद्ध के परिजन भी अनहोनी की आशंका से रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि बरठा निवासी लालता यादव (70) गांव के बाहर मुख्य गंगा नहर के किनारे बैठे हुए थ, इसी दौरान वह किसी तरह अचानक गंगा नहर में गिर पड़े। पानी का बहाव तेज होने चलते संभल नहीं सके और गहरे पानी में डूब गए। 



सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से वृद्ध की खोजबीन में जुट गई। कोतवाल गोपालजी गुप्ता ने बताया कि पूरवा से लेकर जसुरी तक गोताखोरों की मदद से वृद्ध की तलाश की गई, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। उधर, देर शाम एसआई अखिलेश सोनकर को जयरामपुर के ग्रामीणों ने नहर में शव उताराया होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई ने बरठा गांव के लोगों से शव की शिनाख्त कराई और उसका पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा