चंदौली में हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में दूसरी ट्रक ने मारी टक्कर, चालक गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप शनिवार की रात दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घायल चालक एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के थाना रुदौली के शंकरगढ़ गांव निवासी बाल गोविंद पांडेय 36 वर्ष बिहार से ट्रक लेकर वाराणसी की ओर जा रहे थे, जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप पहुंचा तो नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे बाल गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करें जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।