चंदौली में आज मिले 29 कोरोना पॉजीटिव, सभी लोकल ट्रैवलिंग से हुए संक्रमित
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में मंगलवार को कोरोना के 29 नये संक्रमित मिले। जिसमें 9 महिला तथा 2 बालक व 18 पुरूष है। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। वहीं 11 लोगों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं आज 984 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये है।
आज मिले कोरोना संक्रमितों में 2 रेलवे विभाग, 1 जी.आर.पी. जवान, 1 डी.ई.एस.टी.ओ. कार्यालय, 1 आक्सीजन सप्लायर, 2 मेडिकल स्टोर, 1 किराना दुकानदार, 1 आटो ड्राईवर, 4 गृहणी, 1 राजगीर मिस्त्री से संबंधित है। इनमें बरहनी के 2, चकिया नगरीय क्षेत्र से 01, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 06 व नगरीय क्षेत्र से 01, नौगढ़ के 02, नियामताबाद 03, डी.डी.यू नगर के 11, सकलडीहा के 03 के रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
इस प्रकार जनपद में कोविड के कुल 1647 केस हो गये। जिसमें एक्टीव केस की संख्या 257 है। 1117 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 260 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। अब तक कुल 13 मृत्यु हो चुकी है।