चंदौली के इस गांव निवासी सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जौनपुर के चंदवक में थे तैनात



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के बुद्धपुर गांव निवासी अर्जुन राम (57) की बुधवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत के कारण को लेकर संशय बरकरार है।
वह जौनपुर जिले के चंदवक थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले वे डेंगू और मलेरिया से संक्रमित हुए थे। जिन्हें बीएचयू अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते मे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 
उक्त गांव निवासी अर्जुन राम बीते गुरुवार को छुट्टी लेकर घर आए थे। जहां उनकी तबीयत खराब हो गई। वे मलेरिया एवं डेंगू के शिकार हो गए। बुधवार को हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए परिजन उन्हें लेकर बीएचयू जा रहे थे। तभी रास्ते मे उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत का प्रारंभिक कारण मलेरिया एवं डेंगू के कारण प्लेटलेट्स कम होना बताया जा रहा है। 
उधर परिवार के लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि छुट्टियां बिताकर वह बुधवार को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए चंदवक जा रहा था। जबकि परिवार के लोग कह रहे हैं कि अर्जुन बीमार थे और उन्हें बनारस के बीएचयू अस्पताल ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। फिर भी पुलिस अन्य तहकीकात में जुटी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार