चंदौली के इस गांव में दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या, कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के औडवला गाव में नाली विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई।
विदित हो कि औडवला गाँव निवासी सुरेश तिवारी और शिवपूजन यादव के बीच कई वर्षों से आपस मे नाली का विवाद चल रहा था। जिसमें शुक्रवार की सुबह 7 बजे भी दोनों पक्ष में उसी नाली विवाद को लेकर फिर से कहासुनी होने लगी। बात ही बात में सुरेश तिवारी ने अपने पटीदारों के साथ मिलकर शिवपूजन यादव को मारने पीटने लगे। जिसमे शिवपूजन यादव जमीन पर गिर पड़े। 
प्रत्यदर्शियों के अनुसार सुरेश तिवारी के किसी पाटीदार ने शिवपूजन यादव का गला दबाकर उन्हें मार डाला। मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सबन्ध में पूछे जाने पर धानापुर एसओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि औडवला में दो पक्ष में हल्की फुल्की हाथापाई हुई है, जिसमे शिवपूजन यादव की मौत हो गयी है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार