चंदौली डीपीआरओ ने तीन सफाईकर्मियों को किया निलंबित, निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल से मिले थे अनुपस्थित



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कार्यों में लापरवाही बरतने और तैनाती स्थल से अनुपस्थित मिलने पर डीपीआरो ब्रम्हचारी दुबे ने सोमवार को तीन सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया। डीपीआरओ की इस कार्यवाही से सफाईकर्मियों में खलबली मची रही।


डीपीआरओ ने नौगढ़ विकास खंड के मझगाई ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सहरसताल में तैनात सफाई कर्मी राजकुमारी और और मझगाई में कार्यरत विनीत कुमार एवं लोहसनिया ग्राम में तैनात शशिकला के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। साथ ही तीनों को ग्राम ग्राम पंचायत कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच का दायित्व दिया है। 


डीपीआरओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान तीनों सफाई कर्मी अपने तैनाती स्थल से गायब मिले। सार्वजनिक व गांवों में पर्याप्त गन्दगी मिला। ग्रामीणों ने भी सफाई कर्मियों के सफाई कार्यों में लगातार उदासीनता और लापरवाही बरते की शिकायत की। वही कोरोना काल में दिए गए दायित्यों का निर्वहन भी नहीं किया गया। इसपर तीनों सफाई कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्हें ग्राम पंचायत कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। वहीं जांच के लिए अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है। चेताया कि कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा