चकिया पुलिस ने मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी आशिक गिरफ्तार, साथी फरार, फायरिंग में बाल-बाल बची पुलिस, एक दर्जन मामले है दर्ज

अभियुक्त आशिक के खिलाफ गैंगेस्टर सहित एक दर्जन से मामले में मुकदमा दर्ज

जनसंदेश न्यूज़


चकिया/चंदौली। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की अल सुबह मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन अपराधियों में शामिल आशिक को गिरफ्तार किया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त को सेमरही बाबा वनभीषमपुर के जंगल से गिरफ्तार किया और उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किये। गिरफ्तार अभियुक्त आशिक के खिलाफ चकिया थाने में एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है। 


प्रेसवार्ता के दौरान सीओ जगत राम कन्नौजिया ने बताया कि कोतवाल रहमतुल्ला खान सहित अन्य कोतवाली पुलिस सोमवार की अल सुबह क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच सेमरही बाबा वनभीषमपुर के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए दिखे। जिसे पुलिस ने रोकना चाहा तो अभियुक्तों ने पुलिस ने लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। 


बदमाशों द्वारा हुई फायरिंग में बाल-बाल बची पुलिस ने अभियुक्तों का पीछा किया और कुछ दूरी पर घेराबंदी कर आशिक निवासी बेलावर चकिया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका साथी समींर उर्फ सुल्तान निवासी बेलावर चकिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। 


एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित है आशिक
सीओ जगत राम कन्नौजिया ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आशिक टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। उसके खिलाफ चकिया थाने में गैंगस्टर, आर्म्स सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार