चकिया की शिक्षिका का राज्य स्तरीय इस योजना में हुआ चयन, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने आयोजित की थी प्रतियोगिता 

अंग्रेजी विषय पाठ योजना में शिक्षिका के चयन पर शिक्षकों में हर्ष


योजनाबध्द तरीके से शिक्षण कार्य प्रोत्साहित और सैम्पल पाठ योजना एकत्रित करना है उद्देश्य


बीएसए ने बताया चंदौली जिले का गौरव

जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय वियासड़ की शिक्षिका रीता पाण्डेय का चयन अंग्रेजी विषय पाठ योजना के लिए किया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश. लखनऊ द्वारा वर्ष 2019 के लिये तृतीय राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता में चयनित होने वाली रीता पाण्डेय चंदौली की एक मात्र शिक्षक है। राज्य स्तरीय पाठ योजना में शिक्षिका के चयन पर बीएसए ने इसे चंदौली जिले के लिए गौरव बताया। वहीं जनपद के सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। 


आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के अधिगम पर बहुत जोर दिया गया है। ऐसे में शिक्षकों को योजनाबद्ध तरीके से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने और सैम्पल पाठ योजना एकत्रित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश. लखनऊ द्वारा वर्ष 2019 के लिये तृतीय राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक, प्रशिक्षकों, माध्यमिक विद्यालयों तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 


बीते 5 से 7 फरवरी तक जिला स्तर से चयनित उत्कृष्ट एवं सभी 75 जिलों से प्राप्त पाठ योजना की स्क्रीनिंग विशेषज्ञों से करायी गयी। विशेषज्ञों द्वारा पाठ योजनाओं का मूल्यांकन मानको के आधार पर किया गया। मूल्याकंन के उपरान्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के बीच से राज्य स्तर पर गणित, अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान की पाठ योजनाओं में सर्वाेत्कृष्ट 5 पाठ योजनाओं का चयन किया गया। जिसमें चंदौली जनपद की शिक्षिका रीता पाण्डेय जो कि प्राथमिक विद्यालय बियासड़, चकिया, चंदौली में कार्यरत हैं, उनका चयन राज्य स्तर पर अंग्रेजी विषय की पाठ योजना के लिये किया गया।


ज्ञातव्य हो कि राज्यस्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से पहले हर विकासखण्ड के शिक्षाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता कराई गई। उसके बाद डायट स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई और विजेताओं की प्रविष्टियां राज्यस्तर पर भेजी। लखनऊ में अंतिम रूप से की गई स्क्रीनिंग में रीता पाण्डेय का चयन अंग्रेजी के लिये किया गया। 


अटेवा अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप के तरफ से विद्यालय के अध्यापकों ने इसका सेलिब्रेशन किया ही साथ ही राज्य स्तर पर चयन होने के बाद चकिया के शिक्षकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और बधाई देने वालों का तांता लग गया।


बधाई देने वालों में अजय गुप्ता, अनिल यादव, इमरान अली, राजेश यादव, अनुराधा,  अनीता, विवेक सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, विवेकानंद दूबे, नरेंद्र यादव, कैलाश प्रसाद, महेंद्र मौर्य, जितेंद्र तिवारी, दिनेश मौर्य, चन्द्रप्रकाश गांधी, मनोज पाण्डेय प्रमुख रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार