चकिया एसडीएम ने की कोटे की दुकान पर छापेमारी, स्टॉक से अधिक अनाज मिलने पर किया सील
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणो की शिकायत पर शनिवार को किड़िहरा गांव के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाक से अधिक राशन मिलने पर दूकान को सील कर दिया।
गांव के कुछ लोगों ने उपजिलाधिकारी से अजय मिश्र से शिकायत किया कि गांव की कोटेदार नजमा बेगम कार्ड धारकों से अंगुठा लगाने के बाद भी राशन नहीं दे रहे। इसी शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंचे जहां स्टाक से अधिक राशन मिलने पर उन्होंने कोटेदार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त किया। जांच के आधार पर दुकान को सील कर दिया।