ब्रेजा व बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, तीन गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। थाना क्षेत्र के मुरकौल गाँव के सामने चकिया-चन्दौली मार्ग पर बुधवार को ब्रेजा व बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। वहीं घायलों को 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया।
चन्दौली कोतवाली के छित्तो निवासी राजेन्द्र राम 58 वर्ष अपने सास पार्वती 70 वर्ष व रंजना 25 वर्ष को लेकर किसी काम से इलिया क्षेत्र के बटौआं गांव गए थे। वापसी के दौरान दिन में 11 बजे के करीब चकिया-चन्दौली मार्ग पर मुरकौल गांव के पास पहुंचे ही थे कि चन्दौली की तरफ से आ रही ब्रेजा से उनके बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना देख काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय दोनों वाहनों को थाने ले आए। घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।