बॉलीवुड की दुनिया में अपने धमाल मचाएगी गाजीपुर की बिटिया, टीवी के कॉमेडी शो ‘तितलियां’ में बिखेरा जलवा

मिस काशी रह चुकी है रचना सिंह यदुवंशी

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। गाजीपुर की एक बेटी छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। जमानियां की रहने वाली रचना सिंह यदुवंशी  श्री साईं फिल्म प्रोडक्शन की धारावाहिक तितलियां - द कॉमेडी क्वीन्स’ में लीड रोल निभाएंगी।



यह सीरियल आठ अगस्त से रात को आठ बजे अंजना टीवी पर हर शनिवार एवं रविवार को दिखाया जाएगा। इन दिनों सीरियल के प्रोमो दिखाए जा रहे हैं। जनसंदेश टाइम्स से  बातचीत में रचना ने कहा कि तितलियां द कॉमेडी क्वीन्स ’ के लीड रोल में हैं। इस सीरियल में आज के समय के अनुसार सभी महिलाओं सहित बच्चों का भरपूर ख्याल रखा गया है। खास बात यह है कि सीरयल में कॉमेडी के तर्ज पर बनाया गया हैं। इतना ही नहीं कॉमेडी के जरिए समाज के अनुभव को शामिल कर संदेश देने की भरपूर कोशिश की गई हैं।    मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस 2018 रह चुकी रचना सिंह यदुवंशी के कदम बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ते ही पहली सीढ़ी ज्ट सीरियल में आने से पूरे जिले के लोग गौरवान्वित  हैं। 



सीरियल की मुख्य बात याद करते मिस काशी रचना ने बताया कि तितली को आपने अक्सर फूलों के पास घूमते हुए देखा होगा और उस दृश्य को देखकर आपको बहुत प्रसन्नता भी हुई होगी। तितली के शरीर में अनेक रंग होते हैं इसलिए इसे देखते रहने का मन भी करता रहता है। हम अपने बचपन से ही तितलियों के पीछे भागते-भागते और उनकी कहानी सुनते बड़े हुए हैं। लेकिन आज मानव रूपी तितलियों के बारे में जानने का समय है। जिसे अब हर रोज आपको आपके टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। 



मॉडल रचना ने जनसंदेश टाइम्स से बातचीत में बताया कि यह सीरियल  श्री साईं फिल्म क्रिएटिव प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है। वही धारावाहिक “तितलियां- द कॉमेडी क्वीन्स“ में लीड रोल निभा रही रचना अपनी प्रतिभा बिखेरी हैं। आगे रचना सिंह ने बताया कि इसके निर्माता व निर्देशक राजू कुमार यादव हैं। यह धारावाहिक अंजन टीवी चैनल व एमएक्स प्लेयर पर हर शनि व रविवार की रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।



 दरअसल, 2018 में मॉडलिंग से अपने अभिनय के कैरियर की शुरूआत करने वाली रचना अब 2020 में छोटे पर्दे पर अपना दबदबा बना चुकी हैं। जिसका प्रमाण है कि उन्हें इस बड़े धारावाहिक में मुख्य नायिका का किरदार मिला है। 2018 में रचना ने मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस और दुनिया की प्राचीन नगरी काशी से मिस काशी बनने का सौभाग्य हासिल करके भी गाजीपुर को गौरवान्वित किया हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार