भूषण कुमार द्वारा निर्मित गणपति जी को समर्पित नया सांग - आला रे आला गणेश रिलीज



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान, राष्ट्र के लोग भगवान गणेश से आशीर्वाद और समृद्धि की प्रार्थना करते है। इसी के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज लोगों की भक्ति जागृत करने और उनका विश्वास बढ़ाने के लिए भक्ति सांग ‘आला रे आला गणेश’ लेकर आए है. गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए भूषण कुमार ने इस नए भक्ति गीत को लांच किया है. इस गणपति सांग को शब्बीर अहमद ने लिखा है जिसे सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है और पूनम ने कंपोज्ड किया है.उत्साह और ऊर्जा से भरपूर यह भक्ति गीत गणेश चतुर्थी की भावना का प्रतीक है और इस त्योहार के शानदार दृश्यों और इसके भव्य सेलिब्रेशन की व्याख्या करता है।


गीत के बारे में बात करते हुए, लोकप्रिय गायक सचेत टंडन कहते हैं, भक्ति गीतों के लिए मुझे आवाज देना हमेशा से आध्यात्मिक रूप से काफी अच्छा अनुभव रहा है। श्आला रे आला गणेशश् एक हाई टेम्पोय उत्सव और आशा का एक एनर्जेटिक सांग है। यह निश्चित रूप से अच्छा भक्ति गीत है इसे इस गणेश चतुर्थी पर ऑडियंस द्वारा अवश्य सुनना चाहिए।  


टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार कहते हैं, ष्गणेश चतुर्थी देश भर में हर परिवार के लिए एक विशेष अवसर है। हम इस त्योहार के उत्साह को श्आला रे आला गणेशश् के साथ आगे बढ़ाने की आशा करते हैं, जो इस त्यौहार की खुश्बू और सेलिब्रेशन के आस-पास है। भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस्ड ‘आला रे आला गणेश’ टी-सीरीज के यू ट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार