भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल



जनसंदेश न्यूज़
गहमर/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र स्थित बरेजी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे ईट पत्थर चला। इस बवाल में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
बरेंजी गांव निवासी रामबरत यादव (65) और अवधेश कुशवाहा (50) में काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार की रात रामबिलास यादव अपने दरवाजे के सामने बैठे थे, तभी दूसरे पक्ष के चंदन कुशवाहा व अजीत उर्फ संतनु कुशवाहा वहां पहुंच कर गाली-गलौज करने लगे। इसका रामभजन ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडा निकल आया और फिर जमकर मारपीट हुई। मारपीट में रामबरत यादव (65), रामबिलास यादव (36), नंदबाला (32), और दूसरे पक्ष से अवधेश कुशवाहा (50), अरविंद कुशवाहा (45), प्रीति (17), निराशा (43), घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया की अभी तहरीर नहीं मिली है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार