भाई के साथ बाइक पर बैठ कर जा रही महिला का ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत
विधायक विजय मिश्रा की पेशी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा था जाम
जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। राष्ट्रीय राजमार्ग पावर हाउस के पास ट्रैक्टर से कुचलकर पूनम पाल 23 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूनम पाल पुत्री राधेश्याम पाल ग्राम चकौड़ा महाराजगंज की निवासी है, जिसकी ससुराल भदोही शहर के मोहल्ला दरोपुर में है। रविवार को पूनम पाल बाइक संख्या यूपी 66 जेड 0132 से इलाहाबाद से परीक्षा देकर अपने भाई के साथ लौट रही थी।
विधायक विजय मिश्रा की पेशी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा हुआ था। अपने साइड से जगह न मिलने के कारण बाइक सवार जिस पर महिला बैठी थी कीचड़ युक्त जगह से निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण बाइक पर पीछे बैठी महिला गिर पड़ी।
इसी समय पीछे से आ रही ट्रैक्टर जो कि कंट्रोल नहीं कर पाई और महिला के ऊपर चढ़ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बताते चले बाइक चला रहा महिला का भाई सकुशल बच गया और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आयी।