भारत में भयावह होता कोरोना, पिछले 24 घंटे में हर तीसरे मिनट गई दो मरीजों की जान, मिले इतने हजार मरीज


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। देश में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। तमाम ऐहतियातों के बाद भी कोरोना के संक्रमण की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। भारत में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, यहीं नहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से उछाल आया है। आलम है कि देश में पिछले 24 घंटे में जहां एक तरफ 57,982 मरीज सामने आये तो वहीं हर तीसरे मिनट में दो कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में 941 मरीजों की जान चली गई। वहीं दूसरी तरफ भारत में अगर कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 26,47,664 मामले हो चुके हैं। इनमें से 6,76,900 एक्टिव केस हैं। साथ ही कुल 19,19,843 मरीज या तो इस महामारी से उबर चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 50,921 मरीजों की जान चली गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार