भारत के इस राज्य में 11 पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों की मिली लाश, मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


जनसंदेश न्यूज़
राजस्थान। राज्य के जोधपुर में देचू थाने के लोड़ता गांव में एक ही परिवार के 11 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की मौत हुई है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी के शव के गांव के खेत में पड़े हुए थे। वहीं अधिकारियों के मुताबिक परिवार का एक सदस्य गांव में ही जीवित पाया गया है, लेकिन उसे घटना के बारे में कोई अनुमान नहीं होने का दावा किया है।
सूचना के मुताबिक उक्त गांव में भील समुदाय के पाकिस्तान के हिंदू प्रवासी थे और गांव में खेत में एक झोपड़ी बना कर रह रहे थे, जिसे उन्होंने खेती के लिए किराए पर लिया था। परिवार के सदस्यों में सात महिला और पांच पुरुष थे। जिनमें सात महिलाओं व चार पुरूष सदस्यों की गांव के ही खेत में लाश पड़ी मिली।  
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और एक डॉग स्क्वाड की सहायता लेकर जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि परिवार में किसी मुद्दे पर कुछ विवाद था। फिलहाल घटना की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहट ने बताया कि मृतकों में किसी के भी शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे। प्रथम दृष्टया में यह पता चलता है कि सभी ने रात में किसी जहरीली रसायन का सेवन किया था, जिससे इन लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि झोंपड़ी में चारों ओर किसी रसायन की गंध थी, जिससे लगता है कि इन्होंने कुछ जहरील पदार्थ खाया होगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार