भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर सोनी सब के कलाकारों की राय 



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर।



गुल्की जोशी (सोनी सब के शो मैडम सर में हसीना मल्लिक)


इस स्वतंत्रता दिवस पर, मैं भारतीय सेना, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर्स और उस हर इंसान को सलाम करना चाहूंगी जिन्होंने देश के प्रति अपनी सेवाओं को समर्पित किया। मेरे अनुसार, वो असली हीरो हैं जो हमारे देश की  सुरक्षा करने के लिए लगातार लड़ते हैं। स्वतंत्रता दिवस वह दिन है जब हम इस देश के नायकों के वीर प्रयासों को याद करते हैं। हमें सुरक्षित रखने के लिए वो जो कुछ भी करते हैं उसके लिए कम से कम हम उनका सम्मान कर सकते हैं। सोनी सब के मैडम सर में मुझे पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने का अवसर मिला ये चीज मुझे बहुत खुशी देती है और मुझे बहुत ही गर्व है कि हम इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास एपिसोड प्रसारित कर रहे हैं। हमारे बचपन के दौरान, हम स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होते थे जोकि हमारी बिल्डिंग में ही होता था और हम इस दिन को स्कूल में भी सेलिब्रेट करने का बेसब्री से इंतजार करते थे क्योंकि झंडा फहराने के बाद हमें कुछ मिठाईयां मिलती थी। हर साल की तरह इस साल भी हमारी बिल्डिंग में झंडा फहराया जाएगा लेकिन पूरी सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को ध्यान में रखते हुए। 



युक्ति कपूर (सोनी सब के शो मैडम सर में करिश्मा)
हर साल स्वतंत्रता दिवस पर मैं मेरी शर्ट पर गर्व के साथ इंडिया का झंडा लगाती हूं जब मैं काम पर जाती हूं। मैं जानती हूं कि यह हमारे फ्रंटलाइनर जैसे कि डॉक्टर्स, भारतीय सेना के सदस्य और हर वो इंसान जो देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, उनके योगदान की तुलना में यह बहुत ही छोटी सी चीज है। यह दिन ऐसे हर व्यक्ति को समर्पित है और मेरा मानना है कि हम सभी नागरिकों को इस 15 अगस्त को कुछ समय निकालना चाहिए और उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद करना चाहिए। हर साल हमारी सोसायटी में जश्न मनाया जाता है लेकिन इस साल सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए यह अलग होने  वाला है। हालांकि मैं दर्शकों को सोनी सब पर मैडम सर देखने के लिए आमंत्रित करना चाहूंगी क्योंकि हम इस साल स्वतंतत्रता दिवस के कुछ खास एपिसोड्स लेकर आ रहे हैं।



देव जोशी (सोनी सब के बालवीर रिटर्न्स में बालवीर)
यह वास्तव में बहुत ही प्रेरणादायक और प्रेरित करने वाला है कि कैसे आर्मी आॅफिसर्स, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी इत्यादि लगातार इस कठिन समय के दौरान भी सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं ताकि हम सभी सुरक्षित रह सकें। आसपास की नकारात्मक चीजों पर ध्यान न देते हुए, मैं अपने सब प्रशंसकों से यही गुजारिश करना चाहूंगा कि इस साल को दुनिया के लिए एक नई शुरूआत के तौर पर अपनाएं, जहां हम उन चीजों पर ध्यान दे सकें कि हम हमारे देश के लिए क्या कर सकते हैं और पूरी दुनिया को रहने के लिए कैसे एक बेहतर जगह बना सकते हैं।  
यह स्वतंत्रता दिवस बिलकुल ही अलग होने वाला है क्योंकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम कैसे इस दिन का जश्?न मनाएंगे। मैं घर पर रहना पसंद करूंगा और अपने परिवार के साथ ही जश्न मनाऊंगा। यह समय कठिन है लेकिन हम सब को सच में आत्म-जागरूकता और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। इस स्वतंत्रता दिवस, हमें भारत को एक स्वस्थ देश बनाने के लिए तत्पर रहने का संकल्प लेना चाहिए।



अक्षय केलकर(सोनी सब के शो भाखरवड़ी में अभिषेक)
हम सभी एक राष्ट्र के रूप में एक चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं और हमारे फ्रंटलाइनर योद्धा जैसे सफाई कर्मचारी, डॉक्टर्स, नर्स, चिकित्सा कर्मचारी और हमारी बहुमूल्य सेना लगातार हमारी सुरक्षा के लिए उनकी जिन्दगी दांव पर लगा रहे हैं। इस साल हम 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं लेकिन इसी के साथ, इस नई लड़ाई से लगातार लड़ रहे हमारे फ्रंटलाइन हीरोज को सम्मान और धन्यवाद देता हूं। ये साल एक बार फिर से  तथ्य को साबित करता है कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। इस साल ने मुझे ये भी सिखाया कि एक राष्ट्र के रूप में हम सब एक साथ बहुत ही मजबूत हैं और कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे हम साथ में मिलकर न जीत सकें। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार