भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी मुख्तार का शूटर मुठभेड़ में ढेर, बनारस एसटीएफ टीम ने किया एनकाउंटर


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। मुख्तार अंसारी का शूटर और भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। रविवार की सुबह पुलिस ने लखनऊ में एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया। आरोपी के खिलाफ लखनऊ, रायबरेली, गाजीपुर और मऊ जिले के 11 थानों में मुकदमे दर्ज थे। 
एसटीएफर एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा कि सरोजिनी नगर में बनारस की एसटीएफ टीम की पांच बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें राकेश पांडे की गोली लगने से मौत हो गई। राकेश मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था। 
आपको बता दें कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडे मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल रहा था। मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और अन्य के हत्याकांड में भी मुख्तार के साथ आरोपी था। 
मुख्तार गैंग के शूटर राकेश उर्फ हनुमान पांडेय पर मऊ जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज थे। इसमें ठेकेदार मन्ना सिंह और उनके मुनीम राम सिंह मौर्य हत्याकांड का मामला प्रमुख है। पुलिस रिकॉर्ड में राकेश पांडेय डी-5 गैंग का सक्रिय सदस्य था। बताया जाता है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा