बनारस सहित यूपी के इन 11 जिलों में होगा सीरो सर्वे, कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड का लगायेगा पता, इस तरह होगी जांच
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। सूबे में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज सरकार के लिए चिंता का सबब बने हुए है, कई जिले ऐसे है, जहां इस तरह के लोग भी कोरोना की जद में आ गये है, जिन्होंने सभी तरह के नियमों का कड़ाई से पालन किया है। जिसके देखते हुए सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने की दिशा में अफसरों ने अहम कदम उठाया है। योगी सरकार ने कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे कराने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक चिन्हित 11 जिलों में अगले सप्ताह से सीरो सर्वे के शुरू होने की उम्मीद जाहिर की है।
इन जिलों में होगा सीरो सर्वे
सूबे में राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद में सीरो सर्वे कराया जाएगा। इसमें 11 टीमे होंगी। प्रत्येक टीम में चार सदस्य होंगे। इसका नेतृत्व मेडिकल ऑफिसर करेंगे।
सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जायेगा कि इन जिलों में कितने लोग संक्रमित हो चुके है। जिसके नतीजों के आधार पर यह माना जाएगा कि उस इलाके की कितनी आबादी संक्रमित हो चुकी है। साथ ही संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई है।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि यूपी में सीरो सर्वे अन्य प्रदेशों से अलग होगा। जहां कोरोना संक्रमण के साथ हेपेटाइटिस बी व सी वायरस का भी पता लगाया जाएगा। खास बात यह है कि खून का नमूना लेकर एंटीबॉडी जांची जाएगी। हेपेटाइटिस वायरस का पता लगाया जाएगा। बताया कि 20 हजार लोगों पर यह सर्वे कराया जाएगा। इसकी जांच की जिम्मेदारी केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग पर होगी।