बनारस में तीन लोगों की मौत, 129 नये पॉजीटिव मरीज, स्वस्थ हुए अधिक

जिले में गुरूवार को 132 मरीज हुए स्वस्थ



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिले में लगातार पांचवें दिन तीन या उससे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। गुरूवार को 129 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5132 हो गई है। इसमें 94 लोगों की मौत हो चुकी है। 
जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 132 लोगों को स्वस्थ भी घोषित किया गया। इसमें 19 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल कोरोना के 1556 एक्टिव केस हैं। मरने वालों में नखीघाट का 40 वर्षीय युवक शामिल है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो