बनारस में शिलापूजन से राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने तक अनवरत होगा ‘अखंड महारूद्राभिषेक’, इस पत्रकार संगठन के कार्यालय में होगा आयोजन


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। वर्षों की साधना के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री शिला पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। जिसको लेकर पूरे भारत के हिन्दू समाज सहित संत समाज में उल्लास बना हुआ है। 
इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने प्रदेश के प्रमुख संत समाज से 4 और 5 अगस्त को अखंड रामायाण पाठ इत्यादि कराने का आवाह्न किया था। जिनके आवाह्न पर वाराणसी सहित प्रयागराज, मथुरा, गोरखपुर सहित प्रमुख शहरों के संत समाज अखंड रामायण पाठ करना आरंभ किये। 
वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के संत समाज ने मंदिर निर्माण में किसी   प्रकान का विघ्न ना पड़े, इसके लिए मंदिर निर्माण शुरू होने से लेकर पूर्ण रूप से बनने तक अखंड महारूद्राभिषेक करने का संकल्प किया है। उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुबीर सिंह व कैलाशमठ के पीठाधीश्वर आशुतोष गिरी महाराज जी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी गई। 
कहा कि मंदिर निर्माण हिन्दू समाज की सिर्फ आस्था हीं नहीं बल्कि स्वाभिमान का भी विषय रहा है। वर्षों की तपस्या और बलिदान के बाद अंततः राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है, जिसको देखते हुए मंदिर निर्माण किसी प्रकार का कोई विघ्न ना पड़े, इसके लिए काशी के पांच ब्राम्हण पूर्ण रूप से मंदिर निर्माण पूर्ण होने तक अखंड महारूद्राभिषेक करेंगे। 
अखंड महारूद्राभिषेक का आयोजन उत्तर प्रदेश पत्रकार संगठन के बिरदोपुर, महमूरगंज कार्यालय में पांच अगस्त की सुबह 6 बजे प्रारंभ होगा, जिसके बाद यह महारूद्राभिषेक मंदिर निर्माण पूर्ण होने तक अनवरत चलता रहेगा।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार