बनारस में मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर लेने पहुंचे युवक ने की फायरिंग, भगदड़, प्रेम प्रसंग की जताई आशंका
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर में स्थित एक मेडिकल पर सैनिटाइजर लेने पहुंचा बदमाश दुकानदार पर गोली दाग दी। संयोग अच्छा रहा कि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ। गोली मारने के बाद बदमाश तेजी से भाग निकाला। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घरों से निकलकर दुकान पहुँचे। स्थानीय पार्षद ने घटना की जानकारी भेलुपुर पुलिस को दी।
रानीपुर निवासी दुकान मालिक सन्तोष श्रीवास्तव का कहना है कि सुनील व बसन्त दुकान कर्मचारी है। दुकान पर ग्राहक नहीं होने की वजह से दोनों लड़के टीवी देख रहे थे। दोपहर दो बजे एक युवक सैनिटाइजर लेने आया और जाते वक्त फायर कर दिया। गोली दीवार पर लगी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सूत्र बताते है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। इसी वहज से उक्त युवक ने गोली चलाई थी। हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। मौके से 32 बोर का खोखा बरामद हुआ है। भेलुपुर कार्यवाहक प्रभारी राजेश पाण्डेय आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी की पहचान कर रहे हैं। पुलिस की माने तो जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।