बलिया में ‘लापता’ हो गया सफाई और सेनिटाइजेशन का कार्य, नगर प्रशासन पर आरोप


(Demo Pic)
जनसंदेश न्यूज़
बांसडीह/बलिया। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये प्रदेश  सरकार ने हफ्ते में दो दिन शनिवार एवं रविवार को मिनी लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इन दो दिनों में बड़े पैमाने पर साफ सफाई और सेनिटाइजेशन का काम कराये जाने का निर्देश है। बावजूद इसके शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का नगर पंचायत बांसडीह प्रशासन द्वारा दरकिनार कर मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। कस्बे में सेनिटाइजेशन तो दूर की बात है, साफ सफाई भी नही किया जा रहा है। 
कस्बे के पाण्डेय के पोखरा स्थित वार्ड नं. 14 में तो नालिया जाम है। नालियों का गंदा पानी सड़को से ऊपर बह रहा है। स्थानीय निवासियों में बृजेश राजभर, जितेंद्र राजभर, सुमित्रा देवी, बिजेंद्र राजभर ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत बांसडीह के चेयरमैन प्रतिनधि को बार-बार कहने के बावजूद कई माह से साफ सफाई नही करायी गयी। केवल आश्वासन ही मिलता रहा।
कस्बे की सफाई की बात करे तो सभी वार्डो की समस्या एक ही है। नगर के सभी वार्ड गंदगी से पटे है। वार्ड नं. 05, 6, 10, 11, 14 के लोगों के घरों में बरसात का पानी आ गया है। नगर पंचायत द्वारा नगर के जल निकासी हेतु कई लाख रुपये खर्च कर दिए है, लेकिन जल निकासी का कोई कार्य धरातल पर नही दिख रहा है। वार्ड नं. 10 की मुस्लिम बस्ती तो बकरीद का त्यौहार भी बरसात के पानी मे ही मना रहा है। नगर में पानी निकास की कोई व्यवस्था नगर पंचायत प्रसाशन द्वारा नही किया गया है।
वार्ड नं. 11 के सभासद राकेश कुमार ने ईओ बाँसडीह पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर की समस्याओं को चेयरमैन एवं ईओ के सामने रखने पर उसे गम्भीरता से नही लिया जाता है। सभासद ने आरोप लगाया कि ईओ बाँसडीह कहती है कि जहाँ शिकायत करना है कीजिये।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार