बलिया के नवागत सीडीओ ने संभाला कार्यभार, इशारों ही इशारों में चेताया

पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना होगा कार्य: विपिन जैन


मंगलवार को सीडीओ का पदभार ग्रहण करने के बाद बताई प्राथमिकता

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। नवागत मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर सीडीओ का पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने पूरे विकास भवन में भ्रमण किया और हर एक कार्यालय के लिपिक से बातचीत कर उनके कार्य से संबंधित जानकारी ली। 
उन्होंने इशारों ही इशारों में यह संकेत भी दे दिया कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करना होगा। आम जनता से जुड़े हर कार्य समय के अंतर्गत होने चाहिए। अगर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की वजह से कोई भी जनहित का कार्य प्रभावित हुआ तो उसको गंभीरता से लिया जाएगा। पूरे विकास भवन का भ्रमण करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी श्री जैन ने अपने कार्यालय कक्ष में खंड विकास अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। 
इस बैठक में भी उन्होंने जनहित का हर कार्य समय से करने, निर्माण कार्य में शत प्रतिशत पारदर्शिता जैसी अपनी प्राथमिकता बताई। डीडीओ कक्ष में होम आइसोलेशन वाले लोगों से बातचीत के लिए लगे दस टेलीफोन लगे हैं। सीडीओ ने उसका भी जायजा लिया। वहां तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार