बैरिया के लिए गौरव, हर्ष और उल्लास का दिन है 18 अगस्त, शहादत को किया याद, सांसद बोले, सरकार किसानों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर 

बैरिया में बलिदान देने वाले थे किसान, उनके उत्थान के लिए सरकार सदैव तत्पर: वीरेंद्र सिंह मस्त




जनसंदेश न्यूज़
बैरिया/बलिया। वैश्विक  महामारी कोरोना के कारण मंगलवार को शहीद स्मारक बैरिया पर श्रद्धांजलि सभा व सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं हुआ। सुबह से दिनभर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आते रहे और अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते रहे। प्रत्येक वर्ष शहीद स्मारक पर शहीद मेला लगता था। राजनैतिक मंच पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बुलाया जाता था, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं हुआ।


श्रद्धांजलि देने पहुंचे किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने  आजादी और लोकतंत्र की बात करते हुए  बताया कि जो बैरिया में बलिदान दिए है  वह किसान थे। किसानों के प्रति हमारी सरकार चिंतित है। किसानों को सुदृढ़ करने के लिए तमाम कार्यक्रम व  योजना हमारी सरकार ने बनाई है। श्री मस्त ने कहा कि आजादी के बाद हमारी पहली सरकार हर मोर्चे पर खरी है। दुश्मनों को भी सीना तान कर सरहद पर जवाब दे रही है। 


विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बताया कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में कोई समस्या नहीं रहेगी। मेरा प्रयास है कि सारी समस्या दूर हो। दावा किया कि विकास की गंगा बहेगी। बैरिया की समस्या का समाधान अमर शहिदों की कृपा से होगा। 


भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, रोशन गुप्ता, सुशील पांडेय, जयप्रकाश यादव मुन्ना, श्यामु उपाध्याय, अमिताभ उपाध्याय, राज प्रताप यादव, दुर्ग विजय सिंह झलन, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ अरविंद राय, समाज सेवी व सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह, पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्रा, शैलेस  सिंह, पूर्व विधायक सुभाष यादव, मोहन चंद्र उपाध्याय, मुन्ना गोड़ समेत दर्जनों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ट नेता सीबी मिश्र, पूर्व चेयर मैन लक्ष्मण गुप्ता, रामविचार पाण्डेय, गंगासागर सिंह, द्विजेन्द्र मिश्र, कौशल कुमार गुप्ता,जाकिर हुसेन आदि रहे।



पुष्पार्चन व माल्यार्पण कर वीर शहीदों को किया नमन


शहादत दिवस के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी बलिया के जिला प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा मंगलवार को शहीद स्मारक बैरिया पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया गया। साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद आदि गगनभेदी नारों के साथ शहीदों को याद किया गया। इसके पश्चात हिंदू युवा वाहिनी बैरिया की टीम कार्यालय विकास खंड बैरिया पर पहुंचकर वहां स्थित शहीद स्मारक की साफ-सफाई किया। 


इसके बाद वहां दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण किया। हिंदू युवा वाहिनी बलिया के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही गौरव हर्ष और उल्लास का दिन है। आज के दिन ही हमारे पूर्वजों ने हम सभी को आजादी देने का काम किया। श्री सिंह ने बताया कि विकास खंड बैरिया स्थित शहीद स्मारक पर विगत 7 वर्षों  से हम लोग आते हैं। यहां स्थित शहीद स्मारक की स्वच्छता के उपरांत यहां  शहीदों को नमन करते हैं तथा पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण करते हैं। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी बलिया के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह, हिंदू वाहिनी बैरिया के प्रभारी मनमोहन तिवारी अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री पंकज सिंह, मंत्री मिथिलेश केसरी, सनी सिंह, नीरज सिंह, यशवेंद्र प्रताप सिंह, हर्ष दीपक सिंह, दीपक कुमार, अनीश मिश्रा, भीम कुमार, राहुल सिंह, रोहित सिंह, विक्की सिंह, रीतेश सिंह, प्रवीण प्रताप सिंह सनी, रजनीश सिंह, नवीन केसरी, प्रेम गुप्ता, मनीष मोर्य  आदि लोग उपस्थित रहे।



स्वच्छ पेयजल की थी व्यवस्था
बैरिया। शहीद स्मारक बैरिया पर नगर पचांयत की तरफ से नगर पचांयत अध्यक्ष प्रतनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा व अधिशासी अधिकारी अशुतोष ओझा के साथ नगर पंचायत प्रतिनिधि के सैकड़ों समर्थकों ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। नगर पचांयत की ओर से स्वच्छ पेयजल आदि कि व्यवस्था की गयी थी।


तीन उत्तराधिकारी हुए सम्मानित 
बैरिया। शहीद स्मारक पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सर्वाधिक संख्या में स्वतन्त्रता सेनानी के उत्तराधिकारी नहीं पहुंचे। मात्र तीन उत्तराधिकारी शिवकुमार कौशिकेय, जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, महामन्त्री विजय बहादुर सिंह को उपजिलाधिकारी सुरेश पाल व कोतवाल संजय त्रिपाठी ने बैरिया तिराहे से स्वागत करने के बाद शहीद स्मारक ले गए। वहां पर अमर शहीदों अमर रहो नारे के साथ सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी ने उन्हें तहसील ले जाकर नाश्ता के उपरान्त सम्मानित कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया।



शहीदों के परिवार हुए शामिल 
बैरिया। सन् 1942 ई 18 अगस्त को बैरिया थाने में अंग्रेज सिपाहियों की गोली से शहीद अमर शहीद नरसिंह राय के परिवार की महिलाओं ने स्मारक पर आकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अमर शहीदों के परिजनों ने बताया कि जिसके लिए इन लोगों ने बलिदान दिया वह आज दिख नहीं रहा है। पुनः सभी को स्वच्छ समाज की संरचना के लिए प्रयास करना होगा।


 


शहीदों का पूजन गौरव की बातरू कोतवाल 
बैरिया। परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मंगलवार को अहले सुबह कोतवाल संजय त्रिपाठी ने आर्चाय प शिवजी तिवारी के निर्देशन में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया। पूजन, हवन व आरती के बाद ही श्रद्धासुमन का कार्यक्रम शुरु हुआ। इस मौके पर कोतवाल श्री त्रिपाठी ने बताया कि अमर शहीदो का पूजन, आरती यह अपने आप मे गौरव की बात है। पूजा करते समय मेरा सीना चौड़ा हो गया, मैंने  महसूस किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार