बहन और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देख भाई ने खोया आपा, कमरे में बंद कर दोनों को जिंदा जलाया, सनसनी


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के बांदा जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपनी बहन को प्रेमी के साथ देखकर इतना बौखला जाता है कि दोनों को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर देता है। मटौंध थाने के करछा गांव में हुए इस वारदात से सनसनी मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवती का भाई फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है। 
सूचना के मुताबिक जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के करछा में पिछले करीब दो सालों से गांव निवासी बीस वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक से चल रहा था। रिश्ते में युवती के बुआ का बेटा लगने वाला प्रेमी अक्सर युवती के घर आया जाया करता था। अक्सर वें दोनों परिजनों की नजर से बचकर एक दूसरे मिलते थे, गांव में भी दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा थी। जिससे घर वालें दोनों पर शक करते थे।
बुधवार को युवती के परिजन खेत में गये थे। घर में युवती को अकेली देख उसका प्रेमी घर मिलने के लिए चला आया। दोनों घर में अकेले थे कि इसी बीच प्रेमिका का भाई खेत से घर वापस आ गया। भाई के आने से अनजान युवती और उसकी प्रेमिका कमरे में थे। इसी बीच भाई ने बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसने आपा खो दिया। कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर दोनों को अंदर बंद कर दिया और केरोसिन डालकर कमरे में आग लगा दी और फरार हो गया।
घर से तेज आग की लपटे उठती देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वें गंभीर रूप से झुलस गये थे। अस्पताल ले जाते समय प्रेमी की मौत हो गई, वहीं प्रेमिका ने कानपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बयान लेना चाहा, लेकिन गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण वह कुछ ना बोल सकी। पुलिस ने युवती के घर के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार