बाहुबली विधायक विजय मिश्रा बोला, मोदी सरकार को बदनाम कर रही यूपी सरकार, जनता भाजपा नहीं, योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी



जनसन्देश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। मध्यप्रदेश में अपनी गिरफ्तारी के बाद शनिवार को स्थानीय मीडिया से बात करते हुए विधायक विजय मिश्र ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है देश की सरकार को यूपी सरकार कमजोर कर रही है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि योगी, प्रधानमंत्री मोदी और अमितशाह को बदनाम कर रहे हैं। जनता भाजपा नहीँ योगी सरकार को उखड़ फेंकेगी। उत्तर प्रदेश में एक जाति और माफिया की सरकार है। मध्यप्रदेश में मीडिया को दिए गए बयान का वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


मध्यप्रदेश पुलिस की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस की सुपुर्दगी के दौरान मीडिया को दिए गए बयान में बाहुबली विधायक विजय मिश्र ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यूपी पुलिस कभी भी मेरी हत्या करवा सकती है। मेरे परिवार, पत्नी और बेटे के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रहीं है। भदोही से हम चौथी बार विधायक चुने गए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझसे राष्ट्रपति चुनाव, राज्यसभा और भदोही की लोकसभा सीट जितवाने के लिए मदद माँगी थीं। हमने मुख्यमंत्री की बात मानते हुए खुलकर मदद किया। लेकिन जिस सरकार और मुख्यमंत्री की हमने मदद किया वही मेरे पीछे पड़ गया है। यूपी की जनता सबकुछ समझ गई है, वह योगी सरकार को उखड़ फेंकेगी। 


वायरल वीडियो में विधायक विजय मिश्र ने दावा किया है कि वह महाकाल का दर्शन करने के बाद दिल्ली अपने दोस्त और अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से इस केस के सम्बन्ध में मिलने जा रहे थे। लेकिन मुझे यहाँ गिरफ्तार करवा दिया गया। मेरे पीछे जाति विशेष की लाबी लगी है। मेरी हत्या किसी भी तरह से करवाई जा सकती है। 


उन्होंने भदोही के एक पूर्व सांसद, मिर्जापुर और वारणसी के जाति विशेष के सियासी रसूखदारों का भी नाम लेते हुए गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सभी लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। मैं मर भी जाऊँगा तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि अब यूपी की जनता जाग गई है भाजपा नहीँ, जनता योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। सांसद, विधायक और माफिया मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। 


विधायक विजय मिश्र ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय हमारे मित्र रहे होंगे, लेकिन इस दौरान हमारी उनसे कोई मुलाकत नहीं हुई है। मध्यप्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस ने हमारे साथ बहुत अच्छा बरताव किया है। हमें यहाँ के लोगों से कोई शिकायत नहीं रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार