अयोध्या में विराजे भगवान, पूर्वांचल में गूंज रहा ‘जय श्रीराम’, घर-घर दीपोत्सव का आयोजन, देखें फोटो


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। आज दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों राम मंदिर का शिलान्यास होते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। शाम होते ही उल्लास दोगुना हो गया और दिवाली के पहले ही दिवाली का माहौल हो गया। जिस प्रकार 14 वर्षों के वनवास के बाद प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने पर भव्य आयोजन किया गया था, ठीक उसी प्रकार आज घर-घर, नगर-नगर उल्लास का वातावरण देखने को मिला। 



लोगों ने इस खुशी में दीपक जलाए, साथ ही यज्ञ, कीर्तन-भजन किया। पूर्वांचल के भदोही, गाजीपुर और चंदौली सहित कई जिलों में भी लोगों ने ऐसा किया है। पूरे पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में घरों में दीपक जलाकर राम जन्मभूमि के शिलान्यास की खुशी मनाई गई। 


देखते है इसकी झलक















Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार