अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक क्विंटल सोना-चांदी, जानिए किसने दिया यह दान
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों के बीच गजब का उत्साह छाया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीते 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण में जुट गया। इसी बीच ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शनिवार को एक क्विंटल सोना-चांदी और पैसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिए।
किसने दिया यह दान
बता दें कि बीते एक महीने में राम भक्त भक्तों ने मंदिर में ये सोना-चांदी और पैसा चढ़ाया जा रहा था। महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को दान मिले सोना-चांदी और पैसे सौंपा। राम मंदिर निर्माण के पहले से ही राम भक्तों द्वारा भारी संख्या में मंदिर निर्माण के लिए दान दिया जा रहा है, जिससे यह सोना-चांदी और आभूषण एकत्रित हुआ है।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले 2 महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के पास आ रहे राम भक्त कुछ ना कुछ दे रहे थे। विशेष रुप से चांदी दे रहे थे। वही मणिराम दास छावनी के पुजारी दिवंगत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो के चांदी के ईंट दी थी। ऐसे ही 10 किलो, 1 किलो, 5 किलो कुल मिलाकर एक क्विंटल चांदी रखी थी और सोने के दाने भी थे जिसे आज सुरक्षित रखने के लिए ट्रस्ट को सौंपा है।
इसके साथ ही शनिवार को बुलंदशहर से द्वादश महा लिंगेश्वर महापीठ 11 वर्षों से अभिमंत्रित रुद्राक्ष तथा 21 अभिमंत्रित चांदी के सिक्के 12 ज्योतिर्लिंग के मिट्टी और जल चांदी के नाग-नागिन के जोड़े वास्तु दोष निवारण यंत्र और नौ रत्नों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास को सौंपा गया।