अर्न्तजनपदीय इनामी लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने चेकिंग के दौरान दौड़ा कर पकड़ा
गैर जनपदों में भी लूट के वारदातों को देता था अंजाम
जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। योगी सरकार के ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार पुलिस अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर दिया। इस अभियान के तहत पुलिस ने पन्द्रह हर के इनामी बदमाश को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल किया हैं।
पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम मऊ-सरसेना गाजीपुर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक मऊ से गाजीपुर के तरफ आ रहे थे। जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पीछे बैठे युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ में रोशन यादव पुत्र प्यारे यादव गांव खुदकर्मी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ का निवासी निकला।
थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस बदमाश के ऊपर 15000 इनाम घोषित है। वहीं तलाशी में इसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर 2 कारतूस बरामद की गई। यह दर्जनों लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। मऊ, आजमगढ़ गाजीपुर में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है। बताया कि यह पेशेवर लुटेरा दुल्लहपुर क्षेत्र के जलालाबाद में लूट की घटना को भी अंजाम दे चुका है। घटना में शामिल दो साथी अपराधी 9 जुलाई को जेल भेजे जा चुके है।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस टीम की सराहना की। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामअनुग्रह पाण्डेय, कांस्टेबल आशुतोष पटेल, शिवबदन यादव, लालबत यादव मौजूद रहे।