अंधेरे का फायदा उठाकर महिला से लुटा मंगलसूत्र

 


रवि प्रकाश सिंह


वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र स्थित डब्ल्यूएच स्मिथ कॉन्वेंट स्कूल के समीप सोमवार की रात बदमाशों ने अंधेरे का लाभ उठाकर महिला से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश बड़ी आसानी से भाग निकले। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया। फिलहाल कोई खास कामयाबी हाथ नहीं लगी। देर रात तक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तस्वीरों को खंगाला गया। मिली जानकारी के अनुसार लल्लापुरा क्षेत्र निवासी उमा मिश्रा भिखारीपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी में गई थी। वहां से बेटे के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। बाइक सवार दो बदमाश काफी दूर से महिला का पीछा कर रहे थे।


पीड़िता की माने तो रात्रि 9 बजे के करीब डब्ल्यूएच स्मिथ कॉन्वेंट स्कूल के रास्ते वह घर की तरफ लौट रही थी। इस बीच पीछे से आए बदमाशों ने महिला के गले में झपट्टा मार दिया और सिगरा की तरफ भाग निकले। चीखपुकार सुनकर राहगीरों ने महिला से घटना के बाबत जानकारी ली। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे नगर निगम पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने महिला से पूछताछ करके घर भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला की निशानदेही पर संदिग्ध लड़को की तलाश चल रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अगले दिन तहरीर के आधार मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा