अंडाकरी खाने को लेकर दो भाइयों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके पश्चात वह खुद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाई मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। दोनों भाइयों में आपस में विवाद चल रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली के निकट धन तरवा गांव में रहने वाले रमेश के बेटे छोटू 18 वर्ष और उसका बड़ा भाई जितेंद्र 25 वर्ष मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। बताया जा रहा है कि उन दोनों भाइयों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर वाद विवाद होता रहता था। शनिवार की रात भी अंडा करी को खाने को लेकर उन दोनों के बीच विवाद हो गया।
देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस पर छोटू ने लोहे की रॉड से रमेश के सिर पर वार कर दिया। जख्मी होने पर वह घर से भाग निकला। कुछ घंटे बाद रमेश की मौत हो गई। छोटू ने बमरौली के निकट ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। शायद छोटू कोयह पता नहीं था कि इस बार भाई की मौत हो जाएगी। घर वालों ने रविवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। इलाके में दोहरे हत्याकांड का हल्ला मच गया।
कुछ ही देर में एसपी सिटी सीओ और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। छानबीन में पता चला कि दोनों भाइयों के बीच खाने पीने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें रमेश की मौत हो गई। इससे दुखी होकर छोटू ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल एसपी सिटी दिनेश सिंह का कहना है कि परिवार वालों की घटना की जानकारी रात में ही हो गई थी, लेकिन उन्होंने जानकारी रविवार सुबह दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि इस मामले में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं।