यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था और जंगलराज के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस, राज्य सरकार पर साधा निशाना


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के कानपुर में एक साथ आठ पुलिकर्मियों की हत्या के बाद कांग्रेस ने राज्य की योगी सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बैठक की। ऑनलाइन बैठक में प्रियंका ने प्लानिंग और रणनीति ग्रुप के नेताओं के बैठक की और यूपी में बढ़ते अपराध और जंगलराज को गंभीर बताते हुए भाजपा नेताओं के गठजोड़ से पनप रहे अपराधी प्रवृत्ति के नेताओं का भंडाफोड़ करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस दौरान पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में अपराध और अपराधी को खत्म करने का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार की कलई खुल गई है। आज पूरे प्रदेश में जंगल राज व्याप्त है। यहां आम जनता की बात ही छोड़िए पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में अपराधियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है। जिसकी आड़ में अपराधी कानपुर जैसी दुस्सासिक घटना को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे। प्रियंका ने कहा कि अपराधियों, सत्ताधारी नेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सत्ता के संरक्षण से अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। जिसके खिलाफ यूपी कांग्रेस व्यापक स्तर पर अभियान चलायेगी। 
वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लु, आराधना मिश्रा मोना, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, बृजलाल खाबरी, प्रदीप जैन आदित्य, आर के चौधरी, इमरान मसूद, राजाराम पाल, दीपक सिंह, और प्रभारी राष्ट्रीय सचिव बैठक में मौजूद


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार