यूपी में अगले आदेश तक वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, हफ्ते में दो दिन बंद रहेंगे ऑफिस और दुकान


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने हर हफ्ते के दो दिनों तक वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। यानी कोरोना के संक्रमण काल तक प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा।   
आपको बता दे कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, जिससे निपटने के लिए सीएम योगी ने नया फार्मूला खोज निकाला है। जिसके तहत हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत हफ्ते शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अब सब बंद रहेगा। वीकेंड लॉकडाउन में दो दिन सभी दफ्तर के साथ बाजार बंद रहेंगे। अब हर शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन होगा। यह नियम प्रदेश में अगलेे आदेश तक लागू रहेगा।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी स्वच्छता के लिए सरकार ने जिस तरह 55 घंटे की बंदी की है, वैसा ही प्रतिबंध हर शनिवार-रविवार को रहेगा। यह सावधानी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर अपनाई जा रही है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा