वीकेंड लाॅकडाउन में सख्त दिखी चंदौली पुलिस, 478 लोगों पर कार्रवाई कर वसूला 1 लाख 44 हजार जुर्माना



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार सख्त रूख अपनाये हुए है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी कर रही है। शनिवार को वीकेंड लाॅकडाउन के प्रथम दिन एसपी हेमंत कुटियाल के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान चंदौली पुलिस ने जनपद में कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले 478 व्यक्तियों से 1 लाख 44 हजार 150 रुपये का चालान किया। 
एसपी के निर्देश पर चले अभियान के दौरान पुलिस ने धारा 15(3) सार्वजनिक स्थलों पर माॅस्क/गमछा न पहनने अथवा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने संबंधित 329 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1,05,200 रुपये जुर्माना वसूला। इसी प्रकार धारा 15(4) सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन के अन्तर्गत 57 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 18,700 रू0 जुर्माना वसूला। 
वहीं धारा 15(5) वाहन पर चलते समय लागू नियमों का पालन न करनें के अन्तर्गत 52 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 20,250 रु0 का जुर्माना तथा धारा 188 भादवि के अन्तर्गत 40 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार