वाराणसी एसटीएफ ने 4.50 करोड़ के गांजा संग तीन तस्करों को दबोचा

एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने लगभग 19 कुंतल गांजा बरामद किया



रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। अपने कारनामों से सबको चौंका देने वाली एसटीएफ ने एक बार फिर बड़ा पर्दाफाश किया है। यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने 4.50 करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया है। इसके साथ थी अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमित, शिवनाथ और शाकिब के रूप में हुई। एसटीएफ  ने 19 किलो गांजा, दो ट्रक, तीन मोबाइल और 16 हजार नकद बरादम किया। 


ये तीनों अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। एसटीएफ अब इनके आकाओं के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपए है। यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो ट्रकों में भारी मात्रा में गांजा लेकर बिहार के तरफ भेजा जा रहा है। इसके बाद इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साथ लेकर रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज के पास पहुंचे। जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजे की खेप आंध्र प्रदेश के सालूर जिले से लाई जा रही थी, इसकी सप्लाई वाराणसी में ही देनी थी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार