उधार दिये रुपये लेेने घर में बैठ गये कर्जदार, कमरे में गया युवक और लगा ली फांसी, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
सुजानगंज/जौनपुर। उधारी पैसे के तनाव को लेकर एक युवक ने रविवार को सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के धारिकपुर गांव निवासी अतुल उपाध्याय (30) पुत्र स्व. प्रेमनारायण उपाध्याय ने रविवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों ने बताया कि अतुल गांव के ही रवि पटेल एवं मनोज यादव से कुछ रुपए कर्ज लिया था। जिसे लेकर रवि एवं मनोज आए दिन अतुल को परेशान किया करते थे।
रविवार को सुबह रवि एवं मनोज अतुल के घर आ गए और कमरे के अंदर जाकर बैठ गए। कहा कि जब तक आज पैसा मिल नहीं जाएगा, तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे। इसी तनाव के कारण अतुल अपने घर के अंदर गया और पंखे के सहारे रस्सी लगाकर जान दे दी। फांसी की सूचना पर रवि और मनोज घर से भाग गए।
अतुल की पत्नी डिम्पल का रो-रो कर बुरा हाल है। कुछ वर्ष पहले अतुल के भाई एवं पिता की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। अतुल के दो पुत्र नमन (6) एवं कृष्णा (4) है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई।