ट्यूबेल पर पानी भरने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
रसड़ा/बलिया। कस्बा के बड़की बवली वार्ड नंबर तीन में बुधवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को आस-पास के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय मौके पर पहुंच गए।
कस्बा के बड़की बवली वार्ड नंबर 3 निवासी रामू राजभर (21) पुत्र रामअवतार राजभर अपने घर से ट्यूबेल की तरफ जा रहा था। इसी बीच, एक युवक ने गोली चला दिया। गोली लगते ही रामू राजभर जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो गये थे। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने छानबीन के बाद बताया कि अपराधी को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा