टॉप टेन अपराधियों का तैयार हो रहा कुंडली, अपराधी फरार, भाई से हो रही पूछताछ




जनसंदेश न्यूज़
मनिहारी/गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के युसूफपुर निवासी टॉप टेन अपराधी कर्मवीर सिंह सोनू को पकड़ने के लिए शुक्रवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचने से गांव वासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस युसूफपुर गांव को चारों तरफ से घेर लिया। गांव में पुलिस को देख अभी लोग कुछ समझ पाते की वांछित अपराधी कर्मवीर सिंह सोनू के घर जा धमकी। पुलिस ने पूरे घर का एक-एक कोना तलाशा, लेकिन अपराधी नहीं मिला। इसके बाद अफसरों ने भाई सुजीत सिंह को अपने साथ पूछताछ करने के लिए लेकर चली गई। घर में खड़ी स्कार्पियों गाड़ी व टैकृक्टर ट्राली पुलिस कब्जें मे ले लिया। 
दरअसल, कर्मबीर सिंह सोनू 2013 में सैदपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के औड़िहार गांव निवासी सोनू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह की हत्या करने के बाद सुर्खियों में आया था। इसके बाद वह मुहम्मदाबाद में एक व्यापारी की छिनैती के बाद हत्या में नाम सामने आया था। इसके बाद अपने गांव में अपने पत्नी को क्षेत्र पंचायत चुनाव में उतारा। गांव में प्रचार के दौरान गांव निवासी श्रवण राजभर को छोटी सी बात पर छह अक्टूबर 2015 को हत्या कर दी थी। इस अपराधी का अपना जिला ही नहीं दूसरे प्रांतों में भी काफी आतंक है।  इसका आन्ध्र प्रदेश से करोड़ों रुपए सोना लूटने में नाम प्रकाश में आया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार