स्वयंसेवियों के महासंकल्प से काशी होगी कोरोना मुक्त, कैंट विधायक सौरभ व नेत्र चिकित्सक डा. अनिल ने की शुरूआत

कई संस्थाओं के समूह द्वारा चलाया जा रहा सेनेटाइजेशन महाअभियान


रथयात्रा सहित कई अन्य जगहों पर हुआ सेनेटाइजेशन




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के तत्वाधान में काशी को करोना मुक्त किए जाने हेतु चल रहे सेनेटाइजेशन महाअभियान के तहत सोमवार को रथयात्रा चौराहे से कैन्ट रेलवे स्टेशन परिसर व अन्य जगहों को सेनेटाइज किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव व प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डा अनिल तिवारी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर की। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य है कि बनारस में नारी निकेतन संस्था सहित कई अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा एक टीम बनाकर विगत डेढ़ माह से काशी की सड़कों और गलियों को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। इन सामाजिक संगठनों के अभियान से प्रेरित होकर काशी में लगभग 300 लोगों ने सैनिटाइजेशन मशीन खरीद कर अपने अपने क्षेत्र को सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे हैं।
सेनेटाइजेशन करने वाली टीम का नेतृत्व सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी एडवोकेट कर रहे हैं। वहीं टीम में युवा भाजपा नेता अमित पांडे, सतीश चौबे, पूर्व प्रधान सुनील कुमार, विनय मौर्य, विशाल आनंद, राजू चक्रवर्ती, विशाल कुमार, अजय उपाध्याय, शुभांगम चौबे,किशन सोनकर, सुनील, मनीष सिंह, साधु सिंह, अवधेश कुमार, ठाकुर, पापे शर्मा, राजू सिंह, आशीष शर्मा आदि शामिल रहे। 
अभियान में सैनिटाइजेशन का कार्य करने वाली टीम के प्रत्येक सदस्य अपनी मशीनों पर बॉयकॉट चाइना और बॉयकॉट चाइनीस प्रोडक्ट तथा स्वदेशी सामानों को प्रोत्साहित करने हेतु स्टीकर लगाकर व हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसे देख लोग इस अभियान से प्रेरित हुए और चीनी सामान न खरीदने का संकल्प लिया। 
प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा और संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीम प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का कार्य कर रही और अभियान अगले शनिवार व रविवार को भी चलाया जाएगा। अभियान की शुरुआत के पूर्व नन्दलाल देव विभाग प्रमुख शारीरिक शिक्षण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व प्रज्ञा पाण्डेय ने अभियान दल के सदस्यों को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। 
     


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार