सुहागरात के अगले दिन दुल्हे की मौत, अबतक हलवाई से लेकर सब्जी विक्रेता सहित 111 लोग संक्रमित, आठ मोहल्ले सील


जनसंदेश न्यूज़
बिहार। राजधानी पटना में पिछले दिनों होने वाली एक शादी जिला प्रशासन के लिए आफत बन गई है। शादी के बाद सुहागरात के अगले दिन दुल्हे की मौत के बाद से हुए जांच में अब तक 111 लोग संक्रमित हो चुके है। आलम यह है कि शादी में शामिल होने वाले लोगों के साथ ही हलवाई व सब्जी विक्रेता भी संक्रमित हो चुके है। सामुदायिक संक्रमण का रूप ले चुके इस मामले ने जिला प्रशासन के माथे पर बल ला दिया है। अब तक 369 लोगों की जांच में 111 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं आठ मोहल्ले सील हो चुके है। 
सूचना के मुताबिक पटना के पालीगंज इलाके में बीते 15 जून को शादी हुई और 17 जून को दूल्हे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने बिना जिला प्रशासन को सूचना दिये ही आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि इसके बाद शादी में शामिल कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये। जिसके बाद जांच हुई तो वें संक्रमित मिले। 
प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर शादी में शामिल होने वाले लोगों को खोज-खोज कर जांच करना शुरू किया। पहले चरण में 15 व दूसरे चरण में 16 कुल 31 लोग संक्रमित पाये गये। अब तक शादी में शामिल होने वाले 369 लोगों की अबतक जांच हुई है। जिसमें 111 लोग संक्रमित हुए है। संक्रमित लोगों में बाराती-घराती के साथ-साथ हलवाई और सब्जी विक्रेता भी शामिल है। पुलिस व प्रशासन इस बात को लेकर हैरान है कि कहीं यह सामुदायिक संक्रमण का रूप तो नहीं ले चुका है। 
मामले ने खड़े किये कई सवाल
एक शादी से इतने लोगों के संक्रमित होने की खबर के बाद जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हैरान और परेशान है। यह मामला कई सवाल भी खड़े करता है कि जब 15 जून को शादी थी तो इतनी संख्या में लोग शादी में कैसे शामिल हुए, जबकि शादी में 50 लोगों तक के शामिल होने की गाइडलाइन थी। वहीं अगर दूल्हा संक्रमित था तो लोगों ने परिजनों ने इसकी जांच क्यों नहीं कराई, जबकि परिजनों का कहना है कि पेट में दर्ज की शिकायत के बाद दूल्हे की मौत हुई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार