सुबह 6.30 बजे गिरफ्तारी और 8.30 बजे थाने में युवक की लटकती मिली लाश! चार निलंबित, एफआईआर दर्ज
पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को किया था गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एक थाने में शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया। जिसकी जानकारी होते ही आलाधिकारियों के होश उड़ गये। राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थाने में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की फंदे से लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद सीपी ने एडिशनल एसएचओ समेत डयूटी पर मौजूद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं चारों के खिलाफ उसी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।
सीतापुर के महोली के मुरनिया निवासी उमेश को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे चोरी के आरोप में गोमतीनगर विस्तार थाने की पुलिस पकड़ कर थाने लेकर आई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश थाने के अंदर लटकी हुई मिली। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। आरोप है कि पुलिसवालों ने उक्त युवक की बेरहमी से पिटाई की थी।
वहीं थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना था कि चोरी में पकड़े जाने पर उमेश ने अपना सिर वहीं दीवार में लड़ा दिया था, जिससे उसे चोटें आईं। करीब 8.30 बजे उसने थाने के लॉकअप में ही फांसी लगा ली। जिसके बाद आनन-फानन में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित किये गये है, जिनके खिलाफ उसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।