सोनी सब के ‘मैडम सर’ में हसीना मलिक सस्पेंड होंगी


जनसंदेश न्‍यूज
इंदौर। सोनी सब के ‘मैडम सर’ में एक नाटकीय मोड़ आने वाला हैए क्योंकि महिला पुलिस थाना की मुख्य प्रेरणा एसएचओ हसीना मलिक आगामी एपिसोड्स में सस्पेंड होंगी। सोनी सब ने इस साल की शुरूआत में टैगलाइन कुछ बात है क्योंकि जज्बात हैं के साथ मैडम सर शो लॉन्च किया थाए जो चार बेहतरीन महिला पुलिस अधिकारियों के नजरिये से सामाजिक मुद्दों को सम्बोधित करता है। 
हसीना मलिक का सामना संस्कृति रक्षा दल के मुखिया अंगद आचार्य से होता हैए जिसके पास बहुत ताकत और पैसा है। अंगद की विचारधारा और मान्यता उसकी ताकत से भी परे है क्योंकि वह यंग कपल्सर के एकदूसरे के साथ अच्छाअ समय बिताने के बिल्कुाल खिलाफ है। अंगद इसके लिये अपनी पोजिशन और प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता हैए लेकिन स्थिति एक नाटकीय मोड़ लेती है जब उसका सामना लेडी दबंग करिश्मा युक्ति कपूर से होता है। 
जैसे कहानी आगे बढ़ती है दर्शक देखेंगे कि करिश्मा और अंगद के बीच गर्मा गर्म बहस होगी जिसके परिणाम में एसएचओ हसीना मलिक गुल्की जोशी की नौकरी जाने की नौबत आ जाएगी। करिश्मा और अंगद की बहस ने हसीना को कैसे मुसीबत में डाल दिया क्या इस बार भी हसीना की टीम उसे बचा पाएगी क्या अंगद की ताकत मैडम सर पर भारी पड़ेगी हसीना के सस्पेंड होने से लखनऊ के महिला पुलिस थाने का भविष्य कैसा होगा। सभी सवालों का जवाब आगामी एपिसोड्स में मिलेगा जो जिज्ञासा और रहस्य से भरे हैं।
हसीना मलिक की भूमिका निभा रहीं गुल्की जोशी ने कहाए ष्ष्पुलिसिंग में पक्के विश्वास के साथ हसीना मलिक एसएचओ स्टेशन हाउस आॅफिसर एक चतुर और जिद्दी महिला है। वह संवेदनशीलता के साथ पुलिसिंग करना चाहती है। हसीना को जल्दी ही अपनी टीम के लिये एक कड़ा फैसला करना होगा। अंगद आचार्य के प्रभाव और ताकत के कारण हसीना की महिला पुलिस थाने से छुट्टी हो सकती है। सोनी सब पर मैडम सर के नये एपिसोड्स पर दर्शकों का रिस्पांथस देखने के लिये मैं उत्सुक हूँ। इसलिये मैं हमारे सभी प्रशंसकों से सोनी सब देखने और नये ड्रामा का साक्षी बनने का आग्रह करती हूँ।
अंगद आचार्य की भूमिका निभा रहे सुदेश बेरी ने कहा मैं सोनी सब के मैडम सर का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ। मुझे लगता है कि हर परिस्थिति एक सिक्के की तरह होती हैए सभी महिला पुलिस अधिकारी एक ओर हैं और मेरा किरदार दूसरी ओर। मेरे किरदार अंगद के पास बहुत पैसा और ताकत है। हालांकि अंगद की विचारधारा और मान्यता अतिवादी है। वह दबंग है और अपनी मान्यताओं के सामने आने वाली स्थितियों से निपटने के लिये अपनी पोजिशन और प्रभाव का इस्तेमाल करने से नहीं डरता है। मुझे इस किरदार को निभाने में मजा आ रहा हैए क्योंकि मेरे लिये अभिनय कोई पेशा नहींए बल्कि आस्था है। इसलिये मैं पूरे समर्पण के साथ अभिनय करता हूँ। मैं पूरी तरह से उस किरदार में डूबकर बहुत खुश हूँ और मुझे लगता है कि यह यात्रा रोमांचक होगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार