सोनी सब के "भाखरवड़ी" में आएगा 7 साल का लीप 

 



जनसंदेश न्‍यूज


इंदौर। समय गुजरता जाता है और जिंदगी चलती रहती है। सोनी सब के "भाखरवड़ी" में जल्द ही 7 साल का लीप आएगा और इन 7 सालों में बहुत कुछ बदल जाएगा। सोनी सब ष्भाखरवड़ीष् समेत सभी शोज के नये एपिसोड्स के प्रसारण के साथ अपने दर्शकों को खुशियों वाला जोन में ले जा रहा है। जी हां, सभी के पसंदीदा गोखले और ठक्कर परिवार एक नये प्योरे सदस्य के साथ लौटेंगेए वह भी बिल्कुाल नई कहानी के साथ। भाखरवड़ी एक हलका-फुलका पारिवारिक एंटरटेनर है और इस परिवार में एक नया सदस्य आ गया है। 7 साल के लीप के बाद अभिषेक और गायत्री के बेटे कृष्णा को दिखाया जाएगा, जिसकी भूमिका हरमिंदर सिंह निभा रहे हैं। दर्शकों ने अब तक अभिषेक और गायत्री की खूबसूरत प्रेम कहानी का आनंद उठाया हैए लेकिन अब लीप के बाद उनके बीच का रिश्ता कुछ अलग होगा।
समय बदल चुका है अभिषेक एक स्नेहपूर्ण जमाई की तरह अब ठक्कर परिवार के साथ रहता हैए जबकि गायत्री गोखले परिवार के साथ। दोनों परिवारों के बीच सम्बंधों में तनाव हैए लेकिन कृष्णा के लिये हर कोई खुश दिखना चाहता हैए ताकि उसकी परवरिश पूरे प्यार और देखभाल के साथ हो।
बीते सालों ने केवल अभिषेक और गायत्री की शादी को ही प्रभावित नहीं किया हैए बल्कि बुजुर्गों को भी तकलीफ दी हैए जैसे कि अन्ना को अब सुनने में कठिनाई होती है और वे हीयरिंग ऐड पहनते हैंए जबकि महेन्द्र को चीजें याद नहीं रहती हैं। दूसरी ओरए देवांशी सोमैया द्वारा अभिनीत उज्जवला आत्मविश्वास से भरी एक महिला बन चुकी हैए और नितिन भाटिया द्वारा अभिनीत मंदर एक हैण्डसम और प्यार करने वाला पोता बन चुका है। कुछ नये चेहरों और नई कहानी के साथ, सोनी सब के "भाखरवड़ी" की खट्टी मीठी कहानी वही पुराने अंदाज और जोश के साथ वापस लौटेगी। अन्ना का किरदार निभा रहे देवेन भोजानी ने कहाए कहानी को बड़ी खूबसूरती से 7 साल आगे बढ़ाया गया है और हमारे दर्शक किरदारों के बदले हुए समीकरण और गोखले तथा ठक्कर परिवारों के बीच हल्के-फुल्के मजाक का आनंद लेंगे। मेरे किरदार अन्ना को अब हीयरिंग ऐड की जरूरत पड़ती है। मेरे किरदार के साथ इन नई बातों का जुड़ना रोमांचक रहा और मैं दर्शकों के लिये इतने लंबे समय बाद भाखरवड़ी की वापसी को लेकर खुश हूँ। तो स्विच अॉनसब और 13 जुलाई से "भाखरवड़ी" के नये एपिसोड्स देखें।  गायत्री की भूमिका निभा रहीं अक्षिता मुदगल ने कहा कि लीप के बाद से मेरे किरदार की भूमिका बदल गई है। पहले मैं भाखरवड़ी के लिये माँ जैसी थी और अब 7 साल बाद गायत्री का बेटा आ गया है। सेट पर बच्चे का होना सचमुच मजेदार है और मैं गायत्री के जीवन में आये इस बदलाव में खोने के लिये तैयार हूँ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार