सोनभद्र में राबर्ट्सगंज नगर पालिका सहित सभी छह नगर पंचायतों में 25 जुलाई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जनपद के शहरी इलाकों में 25 जुलाई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान किया है।
जिलाधिकारी द्वारा लिये गये फैसले के बाद जनपद के राबर्ट्सगंज नगर पालिका सहित अन्य सभी छह नगर पंचायतों को कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है। जहां 25 जुलाई तक सभी दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके साथ ही संपर्क मार्ग पर सामान्य आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं सब्जी, मेडिकल स्टोर, दूध व किराने की दुकान चिन्हित कर होम डिलेवरी की जाएगी। हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू रहेगा।
शहरी क्षेत्रों को किया कन्टेन्टमेंट जोन घोषित
सोनभद्र। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम एस राज लिन्गम ने जिले की इकलौती नगर पालिका राबर्टसगंज और छह नगर पंचायतो को कांटेंटमेंट घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, संपर्क मार्ग पर सामान्य आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सब्जी, मेडिकल स्टोर, दूध व किराने की दुकान चिन्हित कर होम डिलेवरी की जाएगी। हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू रहेगा।