सोनभद्र में जज, पेशकार, सिपाही, चिकित्सक सहित इतने कोरोना पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कंप


जेपी सिमेंट फैक्ट्री चुर्क अस्पताल के सीएमएस 


एक सिपाही व निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टी

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जनपद में हाई प्रोफाइल लोगों तक कोरोना पहुंच गया है। शनिवार को एक सिविल जज जूनियर व पेशकार समेत नौ लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। चुर्क निजी कंपनी के अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। संक्रमित मिले रोगियों के निवास व कार्य स्थल को तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हो गई है। हालांकि 41 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए हैं।
जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में जनपद न्यायालय में तैनात सिविल जज जूनियर व न्यायालय में तैनात पेशकर समेत कुल नौ लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि मिली रिपोर्ट में जज, पेशकार के अलावा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही, जेपी सिमेंट फैक्ट्री चुर्क अस्पताल में तैनात 68 वर्षीय मुख्य चिकित्साधिकारी, पन्नूगंज थाना के ठीक बगल में स्थित एक फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है। दोनों संक्रमितों में एक 27 व दूसरा 24 वर्षीय युवक है। खनिज कार्यालय में कार्यरत 55 वर्षीय एक कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिला है। 
इसके अलावा राबर्ट्सगंज में स्थित एक प्रिटिग प्रेस में कंप्यूटर पद पर कार्यरत 36 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। कोरोना संक्रमित न्यायिक अधिकारी राबर्ट्सगंज के विकास नगर के एक अपार्टमेंट में रहते हैं जबकि पेशकार मूल रूप से मीरजापुर वासलीगंज में पदारथ लाल की गली के निवासी हैं और वे जनपद न्यायालय में तैनात हैं। इसके अलावा शाहगंज स्थित बजरंगबली मंदिर के पास रहने वाले 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। यह युवक बीमारी के कारण आइएमएस बीएचयू में भर्ती था और 10 जुलाई को घर लौटा है। 
बीएचयू में ही नौ जुलाई को इस युवक का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए संक्रमित क्षेत्र को सील करने की संस्तुति की गई है।


अस्थाई कारागार में रखे गए 19 बंदी

 

सोनभद्र। कोरोना वायरस के संक्रमण से बंदियों को बचाने के लिए राबर्ट्सगंज के आश्रय गृह को अस्थाई जेल बनाया गया है। यहां कुल 19 बंदियों को रखा गया है। शुक्रवार को सबका कोरोना टेस्ट कराया गया है। स्वैब लेकर भेजा गया। आगे जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उसे गुरमा स्थिति जिला जेल में भेज दिया जाएगा। व्यवस्थाओं का जायजा अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सीटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी ने लिया।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार