सोनांचल में फूटा कोरोना बम, कारागार के नौ कैदियों, आठ पुलिसकर्मी के साथ 21 कोरोना पाजीटिव, हड़कंप


स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी व खान विभाग का चालक भी संक्रमित 

जनसंदेश न्यूज  
सोनभद्र। सोनांचल में सोमवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा। एक साथ 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। जिला कारागार, जिला चिकित्सालय व खनन विभाग के कर्मियों के संक्रमित मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। जिला कारागार के नौ कैदी व पुलिस विभाग के आठ कर्मचारियों के अलावा खान विभाग व अस्पताल के एक-एक कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पजिटिव आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 51 से बढ़कर 72 हो गई है।
जिले से दो व तीन जुलाई को भेजी गए स्वैब की जांच रिपोर्ट सोमवार को आई है। इसमें 21 लोग कोरोना पजिटिव मिले हैं। जनपद में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पहली बार मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी व दो दिन पूर्व संक्रमित पाए गए लैब टेक्निशियन की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। इनकी जिला अस्पताल में ही तीन जुलाई को ट्रू नाट मशीन से जांच हुई थी। इसमें कोरोना पजिटिव पाया गया था। इसके बाद उसका स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। 
हालांकि वाराणसी की रिपोर्ट में महिला के पति एलटी की रिपोर्ट नगेटिव आई है। खनन कार्यालय में तैनात सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवन गांव निवासी चालक भी कोरोना पजिटिव मिला है। वह खान निरीक्षक का चालक है। लोहरा गांव निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। लोहरा गांव में पूर्व में मिले एक कोरोना पजिटिव के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ है। इसके अलावा जिला जेल के नौ कैदी व आठ पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पजिटिव आई है। इन लोगों के संक्रमित होने की वजह पुलिस चौकी गुरमा में तैनात एक कांस्टेबल को बताया जा रहा है।
कांस्टेबल की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पजिटिव आ चुकी है और उसे उपचार के लिए मधुपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला जेल के नौ बंदियों व आठ पुलिस कर्मियों की आयु 20 से 57 वर्ष के बीच बताई गई है। कोरोना संक्रमितों में जिला जेल परिसर में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला भी शामिल है। इसे भी गुरमा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल के संपर्क में आने से संक्रमण फैलने की बात बताई जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा़ एसके उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की सूची जिलाधिकारी को मुहैया करा दी गई है। जिले में संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है। उधर जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित पाए गए क्षेत्रों को सील कर सेनेनटाइज करा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार