सोनांचल में खोदे जाएंगे 23 खेत तालाब, इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता, इन-इन ब्लाकों में....

एससी एसटी तथा लघु सीमांत किसानों को मिलेगी प्राथमिकता


(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। सोनांचल में जल संचयन एवं भू-जल स्तर के रिचार्जिंग के लिए 23 तालाब खोदे जाएंगे। इसके लिए खेत तालाब योजना के माध्यम से चार ब्लाकों का चयन किया गया है। इस योजना में एससीएसटी के साथ ही लघु एवं सीमांत किसानों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
भूमि संरक्षण अधिकारी अर्पणा सिंह ने बताया कि जिले के राबर्ट्सगंज, घोरावल, चतरा व नगवां ब्लाक में कुल 23 तालाबों की खोदाई की जाएगी। इसमें 18 तालाब सामान्य कृषक व पांच तालाब अनुसूचित जाति के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कृषकों के चयन के समय अनुसूचित जाति-जनजाति तथा लघु एवं सीमांत कृषकों के साथ ही वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण गैर प्रदेशों से आए कामगारों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर कृषकों का चयन किया जाएगा। स्थल चयन की सूची का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। तालाब की खोदाई मशीन द्वारा की जाएगी तथा मिट्टी को तालाब के किनारे पर बंधे के रूप में रखा जाएगा। किसान द्वारा तालाब की पूर्ण खोदाई कराई जाएगी, इसका पूरा व्यय किसान को देना होगा। तालाब की खोदाई पूर्ण होने पर 50 फीसद अनुदान सीधे कृषक के खाते में तीन किस्तों में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरण की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी चयन तालाब के लिए लाभार्थी का चयन जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार